-
गर्मी के कारण पानी में लेटा था युवक,पुलिस ने समझा लाश है,फिर..#viralvideos #viral #police #news
-
पाली: चिलचिलाती धूप में निजात दिलाने में महिलाओं ने राह चलते लोगों को शीतल शर्बत पीलाकर राहत दी
पाली, चिलचिलाती धूप में निजात दिलाने में महिलाओं ने राह चलते लोगों को शीतल शर्बत पीलाकर राहत दी।ऐसा ही पाली की गणेश महिला मण्डल अध्यक्ष व सेवा भावी भागवनती गेहलोत के सानिध्य में महिलाओं ने शहर के चौराहे पर शीतल शर्बत बनाकर वितरण किया। अध्यक्ष भागयवनती गेहलोत ने कहा कि पिछले एक महीने से शीतल जल पीलाने की व्यवस्था की जा रही है। जिसको निर्जला एकादशी तक बढ़ाया गया है।इसी तरह गणेश महिला मण्डल की महिलाओं ने रेलवे यात्रियों को भी नि शुल्क जल सेवा करती रही है। इसमें सिन्धु कंवर, मंजू राजपुरोहित,ललिता शर्मा, रामेश्वरी चौहान, प्रमिला देवी,भावना, सावित्री,सीमा आदि का सहयोग रहा।
----------------------------------------
प्रकाश जोशी पाली। -
प्रयागराज: ब्लॉक प्रमुख बहरिया शशांक मिश्र से किए गए तीखे सवाल
प्रयागराज
आईए आपको सीधे ले चलते हैं प्रयागराज जनपद के बहरिया ब्लाक की ओर
जहां से हमारे क्राइम इंचार्ज शिवम नंदन त्रिपाठी विशेष साक्षात्कार में आज ब्लॉक प्रमुख बहरिया शशांक मिश्र से कई तीखे सवाल करने वाले हैं देखते हैं ब्लॉक प्रमुख शशांक मिश्रा क्या कुछ जवाब दे रहे हैं
आपको लेट न करते हुए सीधे ले चलते हैं आपको बहरिया ब्लॉक की ओर जहां सीधे साक्षात्कार से आप जुड़ेंगे और बहरिया फूलपुर गंगा पार के उन तमाम पहलुओं पर दमदार तरीके से हमारे क्राइम इंचार्ज सवाल कर रहे हैं उनके सवालों का जवाब देना भी बहुत मुश्किल होता है किंतु शशांक मिश्र तेज तर्रार छवि के व बोलते हुए नेता माने जाते हैं देखना यह होगा कि शिवम नंदन त्रिपाठी के तीखे सवालों का वह कैसे जवाब देते हैं प् आपको यह भी बताते चलें कि शशांक मिश्र बोलते हुए नेता माने जाते हैं देखना यह होगा कि शिवम नंदन त्रिपाठी के तीखे सवालों का वह कैसे सामना करते हैं और क्या जवाब देते हैं प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए वीडियो जर्नलिस्ट अब्दुल समद के साथ क्राइम इंचार्ज शिवम नंदन त्रिपाठी की विशेष रिपोर्ट। -
यूपी: प्रयागराज के फाफामऊ के पास चकिया घाट के अंतर्गत विशाल भंडारा का कार्यक्रम रखा गया
प्रयागराज के फाफामऊ के पास चकिया घाट के अंतर्गत विशाल भंडारा का प्रोग्राम रखा गया जिसमें गांव के हजारों की संख्या में लोग आकर प्रसाद ग्रहण किया साथ में रात को दो पार्टी का बिरहा का प्रोग्राम रखा गया जिसमें सांसों के बिरहा सम्राट आज सुभाष निराला जी और साथ में लेडिस गायिका सुमित्रानंदानी सैदाबाद थे रात भर लोगों ने बिरहा का लुफ्त उठाया प्रोग्राम के कार्यकर्ता रामबाबू यादव लाल यादव राहुल यादव गौतम यादव शशिकांत यादव आदि लोग थे प्रयाग न्यूज़ से शिवराम पटेल की खास रिपोर्ट -
यूपी:तापमान की बढोत्तरी,भीषड गर्मी,पानी के अभाव से हरे भरे आम के पेड सूख रहे
*मीरजपुर/उत्तर प्रदेश*
*तापमान की बढोत्तरी,भीषड गर्मी,पानी के अभाव से ,फरे हरे आम के पेड सूख रहे*
लगातार तापमान के बढने से भीषड गर्मी व उमस का प्रकोप का प्रभाव खडे हरे पेड पौधो पर देखने को मील रहा है।
वही तापमान की बढोत्तरी के साथ जल स्तर मे भारी गिरावट हुई है ,जल संकट भी बढता जा रहा है ।
जिसका दुष्प्रभाव हरे पेड पौधो पर पडा है ।
जहा आम के पेडो मे आम फर कर लट रहे है लेकीन तापमान के बढने से भीषड व पानी के अभाव के कारण पेड मे फरे हुये आम के पेड सुखकर मुरझा गये है ,आम के फल पेड पर ही सुख कर चुचक गये है ।
स्थिति इतनी दयनीय होती जा रही है की तापमान की बढोत्तरी भीषड गर्मी से पेड पौधो को भारी क्षति पहुची है ,खडे हरे पडे पौधे सुखते चले जा रहे है।
पेयजल की विशेष संकट बढती जा रही है ,
*रिपोर्ट/अभिमन्यु सिंह पटेल,मीरजापुर* -
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में एक जानवर का दिखना बना रहस्य#viral #news #india
-
पाली: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484वी जयंती प्रताप की जन्म स्थली धानमंडी जूनी कचहरी में मनाई गई
पाली,वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484वी जयंती रविवार को प्रताप की जन्म स्थली धानमंडी जूनी कचहरी में उनके ननिहाल में बडे हर्षोल्लास से मनाई गई।जूनी कचहरी महाराणा प्रताप के जैकारा से गूंज उठी।बताया गया है कि महाराणा प्रताप की माता जयवन्ता बाई पाली के शासक महाराव अखेराज सोनिगरा की पुत्री थी। पुत्री के प्रथम प्रसव पीहर में होने की परम्परा के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म उनके ननिहाल पाली में जूनी कचहरी पालीका नगरी में होने की मान्यता है।इस अवसर पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की वीरता को प्रमाणिक बताते हुए उनके सिद्धांतों पर चलना समय की जरुरत बताया। पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा ने माता जयवन्ता की इस भूमि को नमन करते हुए इस धरती के इतिहास को वैभवशाली इतिहास बताया।इस दौरान सुप्रसिद्ध इतिहासकार विजय कृष्ण नाहर द्वारा महाराणा प्रताप के नाना पर लिखित पुस्तक पाली नरेश अखेराज सोनिगरा पुस्तक का विमोचन किया गया। समिति के सचिव चम्पा लाल सिसोदिया व सह सचिव रितेश छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम में आर्य वीर दल,शिव सेना, विश्व हिन्दू परिषद,शिव सेना सिंधे, महाराणा प्रताप कमाण्डों फोर्स,भारत रक्षा मंच महीला विंग, सहित अनेक संस्थाओं ने रेली निकालकर कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन रितेश छाजेड़ ने किया।
----------------------------------------
संवाददाता - प्रकाश जोशी पाली। -
राजीव मौर्या की हत्या को लेकर BJP के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित 5 लोगों पर साजिशन हत्या का लगा आरोप
*राजीव मौर्या की हत्या को लेकर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित पांच जनों पर साजिशन हत्या का लगा आरोप*
जनपद मिर्जापुर थाना क्षेत्र लालगंज लहंग पुर बाजार में काफी चर्चित रोजगार सेवक राजीव मौर्या कांड के मामले में पूर्व जिला अध्यक्ष शाहिद पांच लोगों पर सजेशन हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार हम आपको बताते चले कि मृतक राजीव मौर्या के बड़े भाई संजय कुमार मौर्य के प्रार्थना पत्र पर भारतीय जनता पार्टी के बालेंदु मणि त्रिपाठी, संतोष कुमार दुबे, सुरेंद्र कुमार दुबे, अमरेश दुबे और एक अज्ञात को मिलाकर 5लोगों पर एफ आई आर हुआ है 129 / 2024 धारा 279,304A,427, 120बी, है बड़े भाई संजय मौर्य जी के द्वारा पता चला कि दिनांक 8 जून 2024 को बताया गया कि राजीव कुमार मौर्य ग्राम सभा कोठी में रोजगार सेवक के पद पर कार्यक्रम थे जो की मोटरसाइकिल नंबर UP 63,S 2108 से लालगंज ब्लाक, नेशनलहाइवे से जा रहे थेअचानक घर से करीब 8 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे शुक्ला ढाबा के ठीक सामने के ओवर ब्रिज के ऊपर 2:00 के आसपास साजिसन के द्वारा राजीव मौर्या की हत्या करा दी गई, जिस बात को लेकर प्रार्थना पत्र द्वारा लालगंज थाने में तकरीर दिया गया लालगंज थाने में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भेजी बीजेपी के खेमे में मची हड़काम सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता एक सामूहिक होकर लालगंज थाना प्रभारी पर दबाव बनाने लगे मृतक परिवार का कहना है कि जिस प्रकार से मुकदमा पंजीकृत हुआ है उसी प्रकार निष्पक्ष रूप से विवेचना कर कोर्ट के समक्ष केस फाइल पेश किया जाए
*बाइट*
संजय कुमार मौर्य
*प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए मिर्जापुर से ओमप्रकाश पटेल की खास खबर* -
जब स्पेस स्टेशन पर पहुंचे ही डांस करने लगी सुनीता विलियम्स #space #viral #latestnews #news